
Rahul Gandhi Disqualified as MP. राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत की एक कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। रूल बुक के हिसाब से लोकसभा स्पीकर उनकी संसद सदस्यता को रद्द करने का अधिकार रखते हैं। अब यह देखना है कि क्या राहुल गांधी वायनाड के एमपी बने रहेंगे या नहीं?
रूल बुक क्या कहती है
रूल बुक के अनुसार स्पीकर को यह अधिकार है कि मानहानि केस में सजा पा चुके वायनाड के एमपी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर सकते हैं। सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को आईपीसी सेक्शन 499 और 500 के तहत दोषी पाया है। साथ ही उन्हें जमानत दी है और राहुल गांधी के पास मौका है कि वे 30 दिनों के भीतर हायर कोर्ट में अपील कर सकते हैं। भले ही राहुल गांधी को 30 दिन का मौका दिया गया है लेकिन स्पीकर के पास पावर है कि वे उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर सकते हैं। रिप्रेजेंटेशन आफ पीपुल एक्ट के सेक्शन 8 के अनुसार कोई भी व्यक्ति जिसे दो या दो साल से अधिक की सजा होती है तो उसकी सदस्यता रद्द की जा सकती है। यह उस सदस्य के रीलीज होने के 6 साल बाद तक जारी रह सकती है।
बीजेपी ने दिलाई यूपीए के अध्यादेश की याद
भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि यूपीए काल के दौरान जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब शरद यादव सहित कुछ सांसदों ने मांग की थी कि मामलों में सजा के आधार पर अयोग्यता को 2 साल से बढ़ाकर 5 साल तक संशोधित किया जाना चाहिए। तब राहुल गांधी ने उस अध्यादेश का विरोध किया था। उस वक्त राहुल गांधी ने गुस्से में कहा था कि अध्यादेश पूरी तरह से बकवास है और उनकी निजी राय में इसे फाड़ कर फेंक दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने किया राहुल का बचाव
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने इस मामले पर गुस्से में अपनी बात रखी है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि सत्ता में बैठे हुए लोग साम, दाम, दंड, भेद के माध्यम से राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा भाई न कभी डरा है, न कभी डरेगा। वह सच बोलता हुआ जीवन जीता है और सच बोलता रहेगा। देश के लोगों की आवाज उठाता रहेगा।
खड़गे ने किया भाजपा पर हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस मामले में अपील दायर की जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया कि वे दूसरों पर एक अंगुली उठाएंगे तो चार अंगुलियां उनकी तरफ होंगी। कांग्रेस पार्टी की भी तरफ से ट्वीट किया गया कि सब जानते हैं कि राहुल गांधी तानाशाह के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं। इस साहस से तानाशाह बौखला गया है। वह कभी ईडी के जरिए डराने की कोशिश करता है तो कभी पुलिस को आगे करता है। कभी केस करता है तो कभी सजा दिलाता है।
यह भी पढ़ें
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा, मानहानी मामले में जमानत भी मिली
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.