बेंगलुरु में सनसनीः गर्दन से बंधे थे पैर, बोरे में बंद कर कचरे के ट्रक में फेंका महिला का शव

Published : Jun 30, 2025, 10:20 AM ISTUpdated : Jun 30, 2025, 10:26 AM IST
Crime news

सार

Crime News: बेंगलुरु में कचरे के ट्रक से बोरे में एक महिला का शव मिला। सबसे हैरानी की बात ये है कि महिला के पैर उसकी गर्दन से कसकर बंधे हुए थे। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

Crime News: बेंगलुरु में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां नगर निगम के कचरा ट्रक से एक महिला का शव बरामद हुआ था। महिला का शव एक बड़े बोरे में ठूंसकर फेंक दिया। सबसे हैरानी की बात ये है कि महिला के पैर उसकी गर्दन से कसकर बंधे हुए थे।

गर्दन से बंधे थे महिला के पैर

शव BBMP के कचरा ट्रक के पिछले हिस्से में मिला। पुलिस के अनुसार, मृत महिला की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि शव को फेंकने वाले शख्स या शख्सों की पहचान की जा सके।

एक महिला का शव बोरे में बंद हालत में कचरा उठाने वाले ट्रक ड्राइवर को दिखा। शव के पैर उसकी गर्दन से बंधे थे। ट्रक ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Indian Railways: आपका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं, अब 8 घंटे पहले चल जाएगा पता

आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस की शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि महिला के साथ हत्या से पहले यौन शोषण भी किया गया हो सकता है। उसके शरीर पर एक निजी कंपनी की टी-शर्ट और पैंट थी। CCTV फुटेज की जांच में सामने आया है कि रात करीब 12:30 से 12:40 बजे के बीच कुछ लोग वाहन से आए और शव को वहां फेंककर चले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

इलाके में मचा हड़कंप

बेंगलुरु में एक महिला की लाश बोरे में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या का हो सकता है फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और शव छिपाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड