बुर्का पहन दुबई से मंगलुरू एयरपोर्ट पर उतरी थी महिला, एक अधिकारी ने जब बुर्के का बटन खोला तो...

विदेशों से सोना लाकर भारत में खूब खपाया जा रहा है। सोना की तस्करी करने वाले तरह तरह के आईडियाज से भारत में अवैध तरीका से सोना भेज रहे हैं। 
 

मेंगलुरु। सोने की तस्करी में तरह तरह की तरकीब अपनाई जा रही है। गोल्ड स्मगलर्स महिलाओं का भी जमकर इस अवैध धंधे में इस्तेमाल कर रहे हैं। शुक्रवार को मंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बुर्कानशीं महिला को अरेस्ट किया गया। महिला बुर्का के भीतर सोना छुपाकर ले जा रही थी। सोना को महिला ने अपने बुर्का के बटन्स में छिपाया था। कस्टम अधिकारियों ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। 

साढ़े पांच लाख का सोना बुर्का में छिपाया

Latest Videos

कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुर्का पहने महिला के पास से साढ़े पांच लाख रुपये कीमत का अवैध सोना पकड़ा गया है। अधिकारियों ने सोना को जब्त कर लिया है। यह सोना महिला अपने बुर्का के बटन में छुपाकर घर ले जा रही थी। महिला 15 अप्रैल की शाम को दुबई से फ्लाइट से मंगलुरू आई थी। 

24 कैरेट शुद्ध है महिला के पास से बरामद सोना

तस्करी कर दुबई से लाया गया सोना, जिसे कस्टम ने महिला के पास से बरामद किया है, 24 कैरेट शुद्धता वाला है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि महिला सोने की तस्करी बुर्का के प्रेस बटनों के अंदर छिपी छोटी अंगूठी के आकार की गोलाकार स्प्लिट वॉशर जैसे वस्तुओं में रखकर की जा रही थी। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बारीकी से जांच करने पर ही इस तस्करी का पता लगाया जा सकता था। कस्टम के अधिकारी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। सोना को जब्त करने के बाद आगे क्या कार्रवाई करनी है, इसको लेकर भी अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

मार्च में दिल्ली एयरपोर्ट पर साढ़े सात करोड़ का सोना पकड़ा गया

दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते मार्च के अंतिम सप्ताह में अधिकारियों ने तस्करी के सोने की बड़ी खेप पकड़ी थी। कस्टम के अधिकारियों ने दो केन्याई पुरुषों को अरेस्ट करने केसाथ उनके पास से साढ़े सात करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था। अधिकारियों ने बताया कि अदीस अबाबा के रास्ते नैरोबी से आने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया और तलाशी में विशेष रूप से बनाई गई जेबों में छुपाए गए 15.57 किलोग्राम वजन की 19 सोने की छड़ें बरामद हुईं। एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए सोने का शुल्क मूल्य करीब 7.5 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि यात्रियों में से एक ने पहले चार से पांच बार भारत आने और प्रत्येक अवसर पर सोना ले जाने की बात स्वीकार की है, जबकि दूसरा आरोपी पहली बार आया है।

यह भी पढ़ें:

तो क्या एलन मस्क होंगे ट्विटर के नए मालिक, टेस्ला के सीईओ के प्रस्ताव पर सोशल मीडिया कंपनी करेगी सोच विचार

World War II के चार नाजी कैंपों से जीवित बचे 96 साल के बुजुर्ग की रूसी हमले में मौत, फ्लैट में मारे गए बोरिस

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts