इस महिला को हजम नहीं हुआ पति का प्यार...बोली वे कभी नहीं झगड़ते इसलिए चाहिए तलाक

Published : Aug 22, 2020, 03:51 PM IST
इस महिला को हजम नहीं हुआ पति का प्यार...बोली वे कभी नहीं झगड़ते इसलिए चाहिए तलाक

सार

 आमतौर पर महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके पति उन्हें प्यार नहीं करते या अकसर झगड़ते रहते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को सिर्फ इसलिए तलाक चाहिए, क्योंकि उसका पति उससे बहुत प्यार करता है और झगड़ते नहीं है।

लखनऊ. आमतौर पर महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके पति उन्हें प्यार नहीं करते या अकसर झगड़ते रहते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को सिर्फ इसलिए तलाक चाहिए, क्योंकि उसका पति उससे बहुत प्यार करता है और झगड़ते नहीं है।

महिला की शादी को अभी सिर्फ 18 महीने हुए हैं। उसने तलाक के लिए शरिया कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महिला को शिकायत है कि उसके पति उससे लड़ते नहीं हैं।

पचा नहीं पा रही पति का ज्यादा प्यार
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि उसके पति उसे बहुत प्यार करते हैं, इसलिए वह इसे पचा नहीं पता रही है। महिला ने बताया, उसकी शादी के 18 महीने हो गए, लेकिन उसके और पति के बीच में कभी झगड़ा नहीं हुआ। 

घर के कामों में भी मदद करता है पति
महिला ने बताया, उसका पति खाना बनाने समेत घर के तमाम कामों में उसकी मदद करता है। इतना ही नहीं पति उसपर ना कभी चिल्लाया है और ना ही उससे कभी दुखी हुआ है। महिला का कहना है कि इस तरह के माहौल में उसे घुटन हो रही है। 

महिला ने बताया कि अगर उससे कभी गलती भी हो जाती है, तो उसके पति उसे माफ कर देते हैं। मैं उनसे झगड़ा करना चाहती हूं। महिला का कहना है कि वह ऐसे पति के साथ जीवन नहीं जीना चाहती, जो उसकी हर बात पर सहमत हो।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली