हैदराबाद: TV एंकर से शादी को इस महिला ने सारी हदें की पार, किडनैप तक किया, हुआ ये अंजाम

हैदराबाद में एक महिला ने शादी करने के लिए टीवी एंकर को अगवा कर लिया। एंकर किसी तरह महिला के चंगुल से छूट सका और पुलिस स्टेशन पहुंचा। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से शादी के लिए अगवा किए जाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। आमतौर पर युवक पर लड़की को विवाह के लिए अपहरण करने का आरोप लगता है और उसके खिलाफ केस होता है, लेकिन यहां मामला उलटा है। यहां एक महिला ने टीवी एंकर को शादी करने के लिए अगवा कर लिया।

जिस युवक को अगवा किया गया वह एक एंटरटेनमेंट टीवी चैनल में एंकर है। उसका नाम प्रणव है। महिला इस बात से खफा थी कि प्रणव ने शादी करने का वादा किया फिर धोखा दे दिया। इसके चलते उसने प्रणव को अगवा कर लिया। बात पुलिस तक पहुंची तो मामला कुछ और निकला। शादी करने के लिए सारी हदें पार करने वाली महिला पुलिस की गिरफ्त में है।

Latest Videos

महिला को जालसाज ने दिया था धोखा

दरअसल तृष्णा नाम की महिला को किसी और जालसाज व्यक्ति ने धोखा दिया था। उसने टीवी एंकर की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल कर वैवाहिक साइट Bharat Matrimony पर नकली प्रोफाइल बनाया था। उसने तृष्णा से बात की थी। तृष्णा जल्द ही फर्जी व्यक्ति पर मोहित हो गई और उससे शादी करने को तैयार हो गई। बाद में फर्जी व्यक्ति ने तृष्णा से शादी करने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर तृष्णा पर नकली टीवी एंकर प्रणव से विवाह करने का भूत सवार हो गया था। उसने छानबीन की और असली प्रणव का पता लगा लिया। उसने यह भी जान लिया कि प्रणव कहां काम करता है।

प्रणव को अगवा करने में चार लोगों ने की मदद

महिला ने प्रणव की रेकी की और उसे अगवा करने की साजिश रची। इस काम में चार और लोगों ने उसकी मदद की। महिला ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रणव को अगवा कर लिया और उसे बंधक बनाकर रखा। हालांकि किसी तरह प्रणव उनके चंगुल से छुटकर भागने में कामयाब हुआ। वह उप्पल पुलिस स्टेशन पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम विवाह और तलाकः मुसलमानों से जुड़े 89 साल पुराने कानून को असम सरकार ने किया रद्द

मल्काजगिरी के एसीपी पुरूषोत्तम रेड्डी ने इस मामले में कहा कि महिला और प्रणव के बीच पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ था। महिला ने एयर टैग इस्तेमाल कर प्रणव का पीछा किया था। जांच के बाद तृष्णा की गिरफ्तारी हुई। उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। तृष्णा डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस चलाती है। वह भारत मैट्रिमोनी पर फर्जी आईडी द्वारा जालसाज के संपर्क में आई थी। प्रणव को अगवा करने में तृष्णा की मदद करने वाले चार अन्य लोगों की तलाश चल रही है। भारत मैट्रिमोनी में फर्जी आईडी बनाने वाले से प्रणव नाम के एंकर का कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें- UP: नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, मौत को गले लगाने के पहले जलाई अपनी सारी डिग्रियां

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस