लड़की ने प्रेमी की लाश के साथ की शादी, मृत पड़ी उंगलियों से मांग में भरवाया सिंदूर!

Published : Dec 01, 2025, 06:23 PM IST
लड़की ने प्रेमी की लाश के साथ की शादी, मृत पड़ी उंगलियों से मांग में भरवाया सिंदूर!

सार

नांदेड़ में जाति के नाम पर एक युवक की ऑनर किलिंग। लड़की के पिता और भाइयों ने शादी का झांसा देकर प्रेमी की हत्या कर दी। बाद में प्रेमिका ने अंतिम संस्कार में उसके शव से शादी की।

नांदेड़: जाति के नाम पर पिता और भाइयों द्वारा प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने पर लड़की ने अपनी बात रखी है। 21 साल की आंचल ममिदवार ने एक नेशनल मीडिया को बताया कि उसके परिवार वालों ने शादी के लिए हामी भरने का वादा किया था, लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने धोखा दे दिया। अपने प्रेमी की हत्या के बाद, लड़की ने कल उसके शव पर हल्दी लगाकर और अपनी मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली।

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में जाति के नाम पर यह बेरहमी से हत्या की गई। लड़की के पिता और भाइयों ने मिलकर 25 साल के सक्षम टेट नाम के लड़के को गोली मारकर और पीट-पीटकर मार डाला। सक्षम और आंचल ममिदवार पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे। लड़की ने मीडिया को बताया, 'घरवाले शादी के लिए मान गए थे। उन्होंने वादा किया था। हम पिछले तीन साल से साथ थे। हमने बहुत सारे सपने देखे थे। मेरे भाइयों ने यकीन दिलाया था कि वे शादी करवा देंगे। लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने हमें धोखा दे दिया।'

ये एक ऑनर किलिंग थी 

सक्षम, आंचल के भाई हिमेश ममिदवार का करीबी दोस्त था। भाई के दोस्त के तौर पर हुई जान-पहचान बाद में प्यार में बदल गई। जब आंचल के भाइयों और पिता को पता चला कि दोनों शादी करने वाले हैं, तो उन्होंने टेट पर हमला कर दिया। गुरुवार को हुए इस हमले में टेट को बुरी तरह पीटा गया, सिर में गोली मारी गई और बाद में पत्थर से उसका सिर कुचल दिया गया। टेट की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में, सक्षम के अंतिम संस्कार में पहुंचकर आंचल ने उसके शव से शादी कर ली। पुलिस ने बताया है कि सक्षम और हिमेश दोनों का क्रिमिनल बैकग्राउंड था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?
भारत में सबसे बड़ा फ़्लाइट ब्लैकआउट: क्यों फेल हुई इंडिगो? आखिर कब तक सुधरेंगे हालात?