केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास हो चुका है। संसद के नए भवन में पास होने वाला यह पहला विधेयक है, जो कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जा सकता है।
Women Reservation Bill Passed Loksabha. लोकसभा में पेश किया गया महिला आरक्षण बिल बड़े बहुमत के साथ पास हो गया है। इसके विपक्ष में सिर्फ दो वोट ही पड़े। केंद्र की मोदी सरकार ने नए संसद भवन में यह पहला बिल पास कराकर इतिहास रच दिया है। महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 454 मत पड़े जबकि विपक्ष में सिर्फ दो ही मत आए।
पर्ची से हुई वोटिंग और पास हुआ महिला आरक्षण बिल
लोकसभा में व्यापक चर्चा के बाद महिला आरक्षण बिल पास कर दिया गया है। लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल के नाम से पेश इस महिला आरक्षण बिल के पक्ष में कुल 454 मत पड़े हैं जबकि दो मत विपक्ष में दिए गए। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिराल ने दो तिहाई बहुमत से बिल पास होने की जानकारी सदन के साथ शेयर की है। जानकारी के अनुसार इस दौरान कांग्रेस पार्टी के 60 सदस्यों ने हिस्सा लिया। विधेयक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने रानी दुर्गावती, रानी चेनम्मा, रानी अहिल्याबाई, रानी झांसी लक्ष्मी बाई का जिक्र किया और इसे देश के लिए जरूरी करार दिया था।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में क्या कहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश पर 5 दशक से भी ज्यादा समय तक शासन किया है। लेकिन 11 करोड़ परिवार ऐसे मिले जिनके पास शौचालय तक नहीं था। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारो तो दिया लेकिन कभी धरातल पर काम नहीं किया। गरीबी कैसे हटती है, पैसे से। हमने देश में 52 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले और इनमें से 70 प्रतिशत खाते सिर्फ हमारी माताओं के नाम से हैं। इन खातों में इतना पैसा है कि आसपास के देशों की इकॉनमी को चला सकता है। अमित शाह ने कहा कि जिस दिन से पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, उसी दिन से माताओं और बहनों के लिए काम करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें
PM Modi के WhatsApp Channel का बड़ा रिकॉर्ड, 1 दिन में ही जुड़े इतने लाख फॉलोवर्स