
नई दिल्ली: पाकिस्तान को बड़ा झटका। सिंधु जल समझौते को रद्द करने के भारत के कदम में विश्व बैंक दखल नहीं देगा। दोनों देशों के बीच के इस राजनयिक मामले में विश्व बैंक दखल नहीं देगा, ऐसा विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने बताया। विश्व बैंक भारत-पाक सिंधु जल समझौते में सिर्फ़ एक मददगार है। विश्व बैंक इसमें दखल देकर समस्या का समाधान करेगा, इस तरह की बातें गलत हैं, ऐसा अजय बंगा ने स्पष्ट किया। अजय बंगा ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
उसी समय, सीमा पर तनाव बढ़ने के बीच, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जल युद्ध जारी रखा। चेनाब नदी पर बने दो बांधों को बिना किसी चेतावनी के खोल दिया गया। बगलिहार जलविद्युत परियोजना के बांध के दो और सलाल बांध के तीन गेट खोल दिए गए। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने पर नियंत्रण करने के लिए गेट खोले गए।
इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी नहीं देंगे, ऐसा ऐलान करके भारत ने दोनों बांधों के गेट बंद कर दिए थे। गेट खुलने से पाकिस्तान में चेनाब नदी के किनारे के इलाकों में जलस्तर बढ़ने की खबर है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया है। चेनाब भी इस समझौते का हिस्सा है। पाकिस्तान जाने वाले चेनाब नदी के पानी के बहाव को भारत ने नियंत्रित कर लिया था। बिना चेतावनी के गेट खोलने से पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.