
नई दिल्ली। आज विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महात्मा गांधी को याद किया है। उन्होंने राष्ट्रपिता की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। इसमें महात्मा गांधी साइकिल की सवारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम ने लोगों से स्वस्थ जीवन शैली के लिए साइकिल अपनाने की अपील की है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि स्थायी और स्वस्थ जीवन शैली की प्रेरणा लेने के लिए महात्मा गांधी से बेहतर कौन हो सकता है।
बता दें कि साइकिल चंद दशक पहले तक लोगों के यातायात का मुख्य साधन था। गांव से लेकर शहर तक लोग साइकिल पर सवार होकर काम करने जाते थे। आज काफी हद तक बाइक और कार ने इसकी जगह ले ली है। हालांकि अब भी ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोग साइकिल से ही अपने रोजमर्रा के काम करने जाते हैं। दूसरी ओर स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए बहुत से लोग साइकिल की सवारी की ओर लौटे हैं। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2018 में परिवहन के सरल और स्वस्थ तरीके को बढ़ावा देने के लिए 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया था।
साइकिल चलाने से होते हैं ये लाभ
यह भी पढ़ें- हिंदु-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और धर्मांतरण पर बहुत कुछ बोल गए मोहन भागवत, मुसलमानों की घर वापसी का स्वागत है
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.