भारत में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिक्कतें सामने आई हैं। वैक्सीन के पर्याप्त डोज नहीं होने या सप्लाई में देरी होने से कई राज्य 2-3 दिन बाद वैक्सीनेशन शुरू करेंगे। दुनियाभर में वैक्सीनेशन के मामले में भारत की स्थिति अभी काफी पीछे है। इसकी एक वजह यहां जनसंख्या अधिक होना है। वैक्सीनेशन के मामले में इजरायल टॉप पर है। जबकि भारत बांग्लादेश से सिर्फ एक कदम आगे है।
नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। इससे निपटने वैक्सीनेशन को स्पीड देने के प्रयास हो रहे हैं। लेकिन भारत में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिक्कतें सामने आई हैं। वैक्सीन के पर्याप्त डोज नहीं होने या सप्लाई में देरी होने से कई राज्य 2-3 दिन बाद वैक्सीनेशन शुरू करेंगे। दुनियाभर में वैक्सीनेशन के मामले में भारत की स्थिति अभी काफी पीछे है। इसकी एक वजह यहां जनसंख्या अधिक होना है। वैक्सीनेशन के मामले में इजरायल टॉप पर है। जबकि भारत बांग्लादेश से भी पीछे है। महाराष्ट्र मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा आदि राज्यों में वैक्सीन की सप्लाई नहीं होने से वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ा दिया गया है।
इजरायल में सबसे अधिक वैक्सीनेशन
संक्रमण के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बना हुआ है, लेकिन मौतों के लिहाज से यह तीसरे नंबर पर है। अब तक दुनिया में 150M केस आ चुके हैं। इनमें से 87.2M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 3.16M की मौत हो चुकी है। अगर वैक्सीनेशन की बात करें इजरायल इस मामले में टॉप पर है। इसके बाद नंबर यूएई का आता है। अमेरिका जैसा देश भी इस लिस्ट में चौथे क्रम पर है। भारत में अभी 1.8% ही वैक्सीनेशन हो सका है। जबकि बांग्लादेश में 1.7% वैक्सीनेशन हो सका है।
गरीब देशों के लिए संकट की घड़ी
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona