कांग्रेस में शामिल होने के ऑफर पर बोले नितिन गडकरी- इससे अच्छा तो कुंआ में कूदकर मर जाऊं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि एक बार एक कांग्रेसी नेता ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था। इसपर उन्होंने कहा था कि इससे अच्छा कुंआ में कूदकर मर जाना है।

 

Vivek Kumar | Published : Jun 17, 2023 7:19 AM IST / Updated: Jun 17 2023, 12:53 PM IST

नागपुर। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कांग्रेस में शामिल होने के ऑफर पर कहा कि इससे बेहतर है कि कुंआ में कूदकर मर जाएं। एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि एक बार एक नेता ने उन्हें कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर दिया था। इसपर उन्होंने जवाब दिया था कि इस पार्टी का सदस्य बनने से अच्छा है कुंआ में कूदकर मर जाना।

नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने भाजपा के लिए काम करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने पार्टी की यात्रा के बारे में बात की। उन्होंने दिवंगत कांग्रेसी नेता श्रीकांत जिचकर द्वारा पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिए जाने की घटना को याद किया।

Latest Videos

कांग्रेस में शामिल होने से अच्छा है कुंआ में कूद जाऊं
नितिन गडकरी ने कहा, "जिचकर ने एक बार मुझसे कहा था- तुम बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हो, अगर तुम कांग्रेस में शामिल होते हो तो बहुत अच्छा भविष्य होगा। लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुंंआ में कूद जाऊंगा। मुझे भाजपा और इसकी विचारधारा पर गहरा विश्वास है। मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा।"

नितिन गडकरी ने आरएसएस (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की सराहना की। मंत्री ने कहा कि RSS ने उनके अंदर मूल्यों को स्थापित किया। मंत्री ने आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के लिए किए गए अपने काम को भी याद किया।

नरेंद्र मोदी के विजन से आर्थिक सुपर पावर बना भारत
कांग्रेस के बारे में बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि स्थापना के बाद से यह पार्टी कई बार टूटी। उन्होंने कहा, "हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया। इस दौरान कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन व्यक्तिगत लाभ के लिए शिक्षण संस्थानों की एक श्रृंखला खोली।"

गडकरी ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से आर्थिक सुपर पावर बना है। भारत का भविष्य बहुत बेहतर है। कांग्रेस ने अपने शासनकाल के 60 साल में जितना काम किया भाजपा ने 9 साल में उससे दो गुना काम किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath