Wrestlers Protest: साक्षी मलिक के दावे पर नाबालिग पहलवान के पिता बोले- परिवार को नहीं मिली धमकी

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में से एक साक्षी मलिक ने दावा किया कि परिवार को धमकी मिलने के चलते नाबालिग ने बयान बदला। इसपर नाबालिग के पिता ने कहा है कि परिवार को धमकी नहीं मिली है।

नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कुछ दिनों पहले नाबालिग पहलवान ने अपना बयान बदला और कहा कि उसने बृजभूषण पर गलत आरोप लगाए।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में से एक साक्षी मलिक ने दावा किया कि नाबालिग पहलवान के परिवार ने डरकर बयान बदला। उन्हें धमकी मिली थी। इसपर नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि उनके परिवार को कोई धमकी नहीं मिली थी।

Latest Videos

साक्षी का दावा-परिवार को मिली धमकी से डरकर नाबालिग पहलवान ने बदला बयान

नाबालिग पहलवान के पिता ने यह बयान साक्षी मलिक और उनके पहलवान पति सत्यव्रत कादियान के बयान के बाद दिया है। साक्षी ने वीडियो जारी कर कहा कि परिवार को मिली धमकी से डरकर नाबालिग पहलवान ने अपना बयान बदला है। इसपर नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा, "हमें जो करना चाहिए था, हमने किया है। हमारे परिवार को धमकियों के दावों में कोई सच्चाई नहीं है।"

 

 

नाबालिग पहलवान ने पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिया था बयान

साक्षी ने कहा कि नाबालिग पहलवान ने दो बार अपना बयान दर्ज कराया था। IPC की धारा 161 के तहत पहली बार पुलिस के सामने और सेक्शन 164 के तहत दूसरी बार मजिस्ट्रेट के सामने उसने अपना बयान दर्ज कराया था। परिवार को धमकी मिली तो उसने अपना बयान बदल लिया।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में लगाई है नाबालिग पहलवान की शिकायत खारिज करने की अर्जी

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान और छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। दिल्ली पुलिस ने इन शिकायतों के आधार पर दो केस दर्ज किया था। एक केस नाबालिग पहलवान की शिकायत के आधार पर था। इसमें पॉक्सो लगाया गया था। दूसरा केस महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर है।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। पुलिस ने कहा है कि उसे नाबालिग पहलवान के आरोपों के समर्थन में सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाई है कि नाबालिग पहलवान की शिकायत को वापस लिया जाए। दिल्ली के कोर्ट में इस मामले में चार जुलाई को सुनवाई होने वाली है।

साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया सहित भारत के प्रमुख पहलवान बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगा रहे हैं। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में सरकार से आश्वासन मिलने के बाद पहलवानों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार