Wrestlers Protest: पहलवानों को क्यों कहना पड़ा- 'बृजभूषण कराएं लाई डिटेक्टर नार्को टेस्ट, हम भी जांच के लिए तैयार'

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। अब खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में दिल्ली पहुंच चुकी हैं और सप्ताह भर का अल्टीमेटम दिया है। इसी बीच पहलवानों ने भी बृजभूषण को चैलेंज किया है।

Wrestlers Protest. ओलंपिक मेडल विनर पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रेसीडेंट बृजभूषण शरण सिंह को चैलेंज दिया है। साक्षी ने कहा कि जिन 7 पहलवानों ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और उन्हें लगता है कि यह आरोप गलत हैं तो वे अपनी बेगुनाही के लिए लाई डिटेक्टर नार्को टेस्ट कराएं। पहलवानों ने कहा कि जब तक बृजभूषण सिंह संगठन में शामिल हैं, तब तब के किसी भी प्रतियोगिता का विरोध करेंगे।

कुश्ती संघ की प्रतियोगिताओं का विरोध करेंगे पहलवान

Latest Videos

साक्षी मलिक ने बृजभूषण सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट लेने की चुनौती देता हूं। हम भी जांच कराने के लिए तैयार हैं। सच्चाई सामने आने दीजिए कि कौन दोषी है और कौन नहीं है। वहीं दूसरे ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं आईओए के तहत पैनल पर कराई जाएं। अगर किसी भी प्रतियोगिता में डब्ल्यूएफआई प्रमुख किसी भी तरह से शामिल हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे।

पहलवानों ने कहा- पुलिस की जांच बेहद धीमी

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की गई है लेकिन जांच की गति बेहद धीमी है। हम इसका विरोध करेंगे और काली पट्टी बांधेंगे। पहलवानों के साथ प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रेसीडेंट के खिलाफ बीते 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की थी।

क्या है पूरा मामला

भारतीय कुश्ती संघ के प्रेसीडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसी के चलते जंतर मंतर पर धरना दिया जा रहा है। वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का आरोप है कि यह साजिश के तहत किया जा रहा है। फिलहाल एफआईआर दर्ज है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

मोदी का राजस्थान दौराः श्रीनाथ जी के दर्शन-रोड शो और सौगात, मंच पर गहलोत को असहज देख पीएम ने की अनोखी पहल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |