WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए IOA ने बनाई समिति, खेल मंत्री से मिलने पहुंचे एथलीट

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे एथलीट खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके घर पहुंचे। दूसरी ओर बृजभूषण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इसे रद्द कर दिया।

नई दिल्ली। IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) ने WFI (भारतीय कुश्ती महासंघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप की जांच के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है। वहीं, बृजभूषण के खिलाफ देश के नामचीन पहलवानों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। हालांकि बाद में बातचीत के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।

विनेश फोगट, साक्षी मलिक, सुमित मलिक और बजरंग पुनिया जैसे प्रमुख भारतीय पहलवानों ने लगातार तीसरे दिन नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार शाम को विरोध प्रदर्शन कर रहे एथलीट खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके घर गए। दूसरी ओर बृजभूषण शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने इसे रद्द कर दिया।

Latest Videos

बृजभूषण पर लगा है यौन शोषण करने का आरोप 
विनेश फोगट ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि बृजभूषण वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। पहलवानों ने यह भी आरोप लगाया है कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोचों ने महिला पहलवानों का शोषण किया है। सरकार ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। खिलाड़ी बृजभूषण को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार रात को अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि आरोप गंभीर हैं। सरकार पहले ही कदम उठा चुकी है।

बृजभूषण ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बृजभूषण शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इसे अचानक रद्द कर दिया। बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि “हम औपचारिक रूप से इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। वह (बृज भूषण शरण सिंह) WFI की वार्षिक बैठक में 22 जनवरी को मीडिया को संबोधित करेंगे। हमने खेल मंत्रालय को अपना आधिकारिक बयान दे दिया है।”

यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए IOA ने बनाई समिति
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त और सहदेव यादव आईओए समिति के सात सदस्यों में शामिल हैं। यह समिति सभी संबंधित पक्षों को जांच के हिस्से के रूप में बुलाएगी।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का कार्टून शेयर किया तो इस प्रोफेसर को जाना पड़ा जेल, 11 साल चली कानूनी लड़ाई के बाद हुए बरी

पहलवानों ने IOA को पत्र लिखकर आरोपों की जांच के लिए समिति गठन की मांग की थी। IOA अध्यक्ष पीटी उषा को लिए पत्र में पहलवानों ने WFI पर पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि राष्ट्रीय शिविर के कोच और खेल विज्ञान कर्मचारी "बिल्कुल अक्षम" हैं।

यह भी पढ़ें- उड़ते विमान में पेशाब कांड के चलते लगा 30 लाख का जुर्माना, Air India ने कहा- अपनी खामियों को कर रहे दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts