योगी आदित्यनाथ ने तीन और ज़िलों में हवाई अड्डे बनाने का रखा प्रस्ताव, केंद्र और राज्य मिलकर बनाएंगे

Published : Sep 11, 2020, 11:18 AM ISTUpdated : Sep 11, 2020, 04:28 PM IST
योगी आदित्यनाथ ने तीन और ज़िलों में हवाई अड्डे बनाने का रखा प्रस्ताव, केंद्र और राज्य मिलकर बनाएंगे

सार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केन्द्र सरकार से राज्य के तीन जिलों में हवाई अड्डे बनाने का अनुरोध किया है। विकास कार्यो को लेकर योगी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात करते हुए यह मांग की है।  

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केन्द्र सरकार से राज्य के तीन जिलों में हवाई अड्डे बनाने का अनुरोध किया है। विकास कार्यो को लेकर योगी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात करते हुए यह मांग की है।
 

योगी ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बरेली, सहारनपुर और मेरठ में हवाई अड्डे बनाने का प्रस्ताव रखा है। बैठक में अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र हवाई अड्डों के विकास कार्यों की चर्चा से इतर योगी ने इन तीन ज़िलों में हवाई अड्डे के लिए प्रस्ताव रखा है।

राज्य सरकार का होगा पूरा सहयोग

तीनों जिलों में हवाई अड्डों की स्थापना में राज्य सरकार का केंद्र को पूरा सहयोग मिल रहा है। अयोध्या का हवाई अड्डा चरणबद्ध ढंग से विकसित किया जाएगा। योगी ने कहा कि केन्द्र और राज्य मिलकर अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र (म्योरपुर) हवाईअड्डे के लिए अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है।
 

PREV

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी