यूपी में दंगे नहीं होते, डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी...आदित्यनाथ ने 4 साल के काम गिनाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 साल पूरा होने पर विकास यात्रा की एक फिल्म का विमोचन किया। उन्होंने कहा, प्रदेश में अब कोई दंगा नहीं होता है, जो सरकार की उपलब्धि है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 6:05 AM IST / Updated: Mar 19 2021, 12:31 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 साल पूरा होने पर विकास यात्रा की एक फिल्म का विमोचन किया। उन्होंने कहा, प्रदेश में अब कोई दंगा नहीं होता है, जो सरकार की उपलब्धि है। 

बुदेलखंड में पानी की कमी को पूरा किया
"बुंदेलखंड जहां पेयजल का संकट रहता था वहां आज प्रधानमंत्री जी के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल की योजना के माध्यम से पानी की कमी को पूरा किया"

हर गांव को बिजली, स्वास्थ्य मुहैया कराया
"हर गांव को बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया है। ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए कनेक्टविटी बहुत बड़ा योगदान देती है जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने हर गांव में बेहतर सड़कों का निर्माण कराया।"

सिंचाई की परियोजनाएं लागू कराया गया
"सिंचाई की जो 11 परियोजनाएं लागू नहीं हो सकी थीं उन्हें लागू किया गया जिससे किसानों को सिंचाई में सहूलियत मिली है। प्रदेश के किसानों को आधुनिक नीति से जोड़ने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए।"

डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी
"प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है उसका परिणाम रहा है कि डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है। पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया।

चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ, निवेशक आए 
"इसी प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है। चार वर्षों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए, चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ।"
 
प्रदेश के गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान हुआ है
"यह वही प्रदेश है जो कभी गन्ना उत्पादन में पहले नंबर था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने गन्ना मिलों को बंद कर इसे बर्बाद कर दिया था। मगर हमारी सरकार ने गन्ना उत्पादन को फिर से एक नए मुकाम पर पहुंचाया है जहां गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान हुआ है।"

Share this article
click me!