बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री, आज एक के बाद एक 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बिहार चुनाव में भाजपा लगातार रैलियां कर रही है। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार चुनाव में रैली के लिए उतर रहे हैं। वे पहले चरण में मतदान के लिए छह दिन में 18 रैलियां करेंगे। कैमूर से रैलियों की शुरुआत करेंगे।

नई दिल्ली/पटना. बिहार चुनाव में भाजपा लगातार रैलियां कर रही है। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार चुनाव में रैली के लिए उतर रहे हैं। वे पहले चरण में मतदान के लिए छह दिन में 18 रैलियां करेंगे। कैमूर से रैलियों की शुरुआत करेंगे।

20 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ बिहार के कैमूर जनसभा की शुरुआत करेंगे। 11 बजे से पहली जनसभा रामगढ़ विधानसभा में करेंगे। इसके बाद 12 बजे कैमूर के अरवल के लिए रवाना होंगे। 1 बजे अरवल विधानसभा में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे सीएम योगी की जनसभा रोहता में होगी। इसके बाद शाम 4 बजे पटना एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगे। 

Latest Videos

21 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 21 अक्टूबर को योगी 3 जनसभाए करेंगे। पहली जनसभा सुबह 11 बजे जमुई विधनसभा में होगी। दोपहर 1 बजे तरारी विधानसभा में जनसभा होगी। तीसरी जनसभा राजधानी पटना के पालीगंज विधानसभा में दोपहर 2.30 बजे होगी। इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री पटना से लखनऊ रवाना होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts