योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की किडनी फेल, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, कुछ दिन पहले हुए कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की तबीयत और बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुबह उनकी किडनी फेल हो गई। उन्हें लाफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि चेतन चौहान कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की तबीयत और बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुबह उनकी किडनी फेल हो गई। उन्हें लाफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि चेतन चौहान कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 

जुलाई में कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
चेतन चौहान की जुलाई में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन इधर कुछ दिनों से उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ रही है। 

Latest Videos

- डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर है। बता दें कि चेतन अमरोहा जिले की नौगांवा सीट से विधायक हैं। 

क्रिकेटर से सांसद फिर विधायक का सफर
चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाज रह चुके हैं। वे भाजपा से लोकसभा सांसद भी रहे हैं। 1991 और 1998 के चुनाव में चेतन चौहान भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे। 

- चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने सात एकदिवसीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में चेतन चौहान के नाम 2084 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़