कोल्लम: कोल्लम के कोट्टियम मायलापुर में एक युवक के जलने की घटना हत्या के प्रयास का मामला लग रही है। इलाजरत रियाज़ ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। उसने बताया कि शेफीक और सुहैल ने उससे उधार लिए पैसे नहीं चुकाने पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
उमयनाल्लूर निवासी रियाज़ कल रात एक ऑटोरिक्शा में जल गया। गंभीर रूप से घायल रियाज़ को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोट्टियम पुलिस ने आज सुबह रियाज़ का बयान दर्ज किया। रियाज़ ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। उसने आरोप लगाया कि शेफीक और सुहैल ने उधार लिए पैसे नहीं चुकाने पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। रियाज़ ने बताया कि आरोपियों ने ऑटोरिक्शा में बैठकर शराब पीने के बाद उस पर हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में आग लगने के बाद दो लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोट्टियम पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।