एलपीजी के बढ़े दामों पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा सरकार ने जनता की उम्मीदों पर गोली मारी

Published : Feb 14, 2020, 09:04 PM IST
एलपीजी के बढ़े दामों पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा सरकार ने जनता की उम्मीदों पर गोली मारी

सार

रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गयी। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा।

नई दिल्ली.  कांग्रेस की युवा इकाई ने एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के दफ्तर के बाहर चूल्हे पर रोटियां सेंककर प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में शास्त्री भवन के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं गैस सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

भाजपा नेता मामूली कीमत बढ़ोतरी पर धरने पर बैठ जाते थे

इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘विपक्ष में रहते हुए स्मृति ईरानी और भाजपा के दूसरे नेता रसोई गैस की कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने पर गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ जाते थे, लेकिन अब 150 रुपये की बढ़ोतरी हो गई तो ये लोग कुछ नहीं बोल रहे। इन लोगों को देश की जनता ढूंढ रही है।’’ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा के लोग गोली मारने और करंट लगाने की बात करते थे। अब इन्होंने गृहणियों के बजट पर करंट लगा दिया और महंगाई की मार झेल रही जनता की उम्मीदों पर गोली मार दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि सरकार को तुरंत बढ़े हुए दाम वापस लेने चाहिए।’’

सब्सिडी वाले सिलेंडर पर कोई बोझ नहीं

दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गयी। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा।

कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गयी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला