सैन्य शिविर के बाहर सेना की वर्दी में घूम रहा था युवक, पकड़े जाने पर हुआ ये हाल

कुछ स्थानीय लोगों ने त्रिकुट नगर में शिविर के बाहर संदिग्ध अवस्था में भटकते कुमार को देखा जिसकी सूचना उन्होंने सैनिकों को दी, जिन्होंने उसे हिरासत में ले लिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2019 2:40 PM IST


जम्मू. जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर बुधवार को सेना की युद्धक वर्दी में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को इधर-उधर भटकते देखा गया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में उधमपुर के रहने वाले कुलदीप कुमार को मादक पदार्थ के नशे में धुत पाया गया। उसके परिवार वालों से संपर्क किया गया है और उसे उनके सुपुर्द कर दिया जायेगा।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने त्रिकुट नगर में शिविर के बाहर संदिग्ध अवस्था में भटकते कुमार को देखा जिसकी सूचना उन्होंने सैनिकों को दी, जिन्होंने उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि कुमार मादक पदार्थ के प्रभाव में था। वह अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिये गंगयाल पुलिस थाने को सौंप दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसकी पहचान सुनिश्चित की, जिसमें यह पता चला कि वह नशे का आदी है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!