अमेरिकी यूट्यूबर ने दिखाई दिल्ली की सबसे गरीब बस्ती, एक चीज देख वो SHOCKED

Published : Oct 11, 2024, 09:24 AM IST
अमेरिकी यूट्यूबर ने दिखाई दिल्ली की सबसे गरीब बस्ती, एक चीज देख वो SHOCKED

सार

एक अमेरिकी यूट्यूबर ने दिल्ली की सबसे गरीब बस्ती, कुसुमपुर पहाड़ी का वीडियो बनाया, जिसमें वहाँ की मुश्किलें और लोगों की मेहमाननवाज़ी दिखाई गई है।

दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी के बारे में ज़्यादातर लोगों ने शायद ही सुना होगा। देश की राजधानी की सबसे गरीब बस्ती। जब भी कोई बड़ा मेहमान आता है तो कपड़े से ढक दी जाती है ये बस्ती। लेकिन, इस बस्ती के लोगों की दिल से की गई मेहमाननवाज़ी देखकर हैरान रह गया एक अमेरिकी यूट्यूबर। क्रिस टैक्स ऑफ नाम के इस यूट्यूबर ने 'एक्सप्लोरिंग इंडियाज़ पूअरेस्ट स्लम' नाम से एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है। इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। 

बस्ती में पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी और वहाँ के लोगों की मुश्किलें क्रिस ने अपने वीडियो में दिखाई हैं। वीडियो में क्रिस बस्ती के कई लोगों से बातचीत करते हैं। वे वहीं से खाना भी खाते हैं। बस्ती में घूमते हुए क्रिस रास्ते में मिलने वाले सभी लोगों से बात करने की कोशिश करते हैं और इलाके की समस्याओं पर भी चर्चा करते हैं। क्रिस ने वीडियो में बताया कि वहाँ के लोगों की दया और मेहमाननवाज़ी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। वीडियो में दिखाया गया है कि बस्ती के एक घर से क्रिस को चाय ऑफर की जाती है और घर के अंदर बुलाकर उन्हें चाय पिलाई जाती है। इस दौरान वे 'लव इंडिया' कहते हैं। घरवाले क्रिस के लिए एक लोकल वाद्य यंत्र बजाते हैं और क्रिस डांस करते हैं। अंत में जब क्रिस वहाँ से धन्यवाद कहकर जाते हैं तो घर के सभी लोग उन्हें हाथ हिलाकर विदा करते हैं। 

वीडियो ने बहुत जल्दी लोगों का ध्यान खींचा। "क्या शानदार वीडियो है, शुक्रिया क्रिस! मैं ऐसी जगह कभी नहीं जाऊँगा, लेकिन इस तरह के वीडियो के ज़रिए यह अनुभव करने को मिला, इसके लिए धन्यवाद।' एक दर्शक ने लिखा। कई लोगों ने ऐसी जगह जाने की हिम्मत दिखाने के लिए क्रिस की तारीफ की। "बहुत अच्छा वीडियो, लेकिन डरावनी ज़िंदगी। मुझे उन लोगों पर बहुत तरस आता है," एक अन्य दर्शक ने लिखा। "गरीब लोग कितने दयालु हो सकते हैं, यह दिखाने के लिए धन्यवाद," एक और कमेंट था। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली