किसान आंदोलन में युवराज के पिता योगराज ने हिंदुओं को लेकर ऐसा क्या बोला, उठने लगी गिरफ्तारी की मांग

Published : Dec 05, 2020, 03:18 PM IST
किसान आंदोलन में युवराज के पिता योगराज ने हिंदुओं को लेकर ऐसा क्या बोला, उठने लगी गिरफ्तारी की मांग

सार

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी है। इसी बीच युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह भी किसानों के आंदोलन में शामिल होने पहुंचे। हालांकि, उन्होंने यहां पहुंचकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग तक उठने लगी। 

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी है। इसी बीच युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह भी किसानों के आंदोलन में शामिल होने पहुंचे। हालांकि, उन्होंने यहां पहुंचकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग तक उठने लगी। 

योगराज सिंह के भाषण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे हिंदू महिलाओं पर बेहद आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे हैं। इस बयान के बाद ट्विटर पर Arrest Yograj Singh भी ट्रेंड हो रहा है। 


क्या कहा योगराज सिंह ने?
वीडियो में योगराज पंजाबी भाषा में भाषण दे रहे हैं। इसमें वे हिंदुओं के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं, ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल तक मुगलों की गुलामी की। इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है।

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच