kanpur zika virus update : शहर में 9 नए संक्रमित, योगी ने मांगी रिपोर्ट

कानपुर में जीका वायरस ( Zika Virus) के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। आज फिर 9 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 98 तक पहुंच गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने स्वास्थ्य अमले से इसकी रिपोर्ट मांगी है। वे कल कानपुर का दौरा भी करेंगे।

कानपुर। पिछले महीने एक एयरफोर्स अधिकारी में जीका वायरस (Zika virus) की पुष्टि होने के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में मरीजाें की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 9 नए मरीज मिलने के बाद यहां कुल 98 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सरकार भी मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग से वायरस से सबंधित रिपोर्ट मांगी है। वे कल कानपुर जाएंगे और स्थास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

घर-घर जा रहीं सर्वे टीम
चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि सैंपलिंग और घर-घर सर्वे के लिए टीमें लगाई गई हैं। अब तक 98 मरीजों का पता चला है। संक्रमण की चेन रोकने के लिए, स्वास्थ्य टीमें लार्वा विरोधी छिड़काव और बुखार के रोगियों की पहचान करने, गंभीर रूप से बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं की जांच करने का अभियान चला रही हैं।  

24 अक्टूबर को आया था पहला केस  
कानपुर में जीका वायरस के संक्रमण का पहला मामला 24 अक्टूबर को सामने आया था। वहां एयरफोर्स के एक अधिकारी इस रोग से संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वायु सेना के वारंट ऑफिसर कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे, जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया। टेस्टिंग में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

2016-17 में गुजरात में मिला पहला केस 
भारत में जीका वायरस का पहला मामला 2016-17 में पाया गया। उस वक्त गुजरात में इसके मरीज मिले थे। वैज्ञानिकों का मानना है कि 1947 में यूगांडा के जीका जंगल में रहने वाले बंदरों में सबसे पहले ये वायरस पाया गया था। लेकिन 1952 में इसे औपचारिक रूप से एक खास वायरस माना गया। इस वायरस के संक्रमण के कारण बच्चों में मस्तिष्क का विकास नहीं हो पाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2016 में जीका वायरस के संक्रमण को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (global health emergency) कहा था।

 

Latest Videos



यह भी पढ़ें 
Zika Virus in UP: अब कन्नौज पहुंचा जीका का कहर, कानपुर में मचा हड़कंप..जानिए क्या हैं इसके शुरूआती लक्ष्ण
केरल के बाद अब महाराष्ट्र पहुंचा Zika Virus संक्रमण, पुणे की महिला संक्रमित

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'