
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एयरबस A350 विमान पार्किंग के दौरान बैगेज कंटेनर से टकरा गया। हादसे में विमान के दाहिने इंजन को नुकसान हुआ, लेकिन सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। फ्लाइट AI101 दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी और ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण वापस दिल्ली लौटी थी। एयरलाइन ने विमान को जांच और मरम्मत के लिए ग्राउंड कर दिया है। प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा और रिफंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।