बिहार में पिंक बस दौड़ेगी। इसको चलाने वाली ड्राइवर भी महिलाएं होंगी। वहीं महिला ड्राइवर ने बताया कि किस तरह से लोग कहते थे कि यह तो पतली है बस क्या चलाएगी। इसी के साथ तमाम अन्य मजेदार बातें भी उसके द्वारा साझा की गईं।