मध्य प्रदेश के उज्जैन में हंगामा और उपद्रव देखा गया। तराना में जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों में झड़प की घटना सामने आई। इस बीच दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया। घटना के दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने का मामला भी सामने आया। इस बीच एक बस को आग के हवाले किए जाने की बात भी सामने आ रही है। बताया गया कि दबंग एकजुट होकर प्लान के साथ वहां पर पहुंचे। घटना इतना जल्दबाजी में हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।