ट्रंप की नीतियों के चलते अमेरिका के एक और बड़ा सहयोगी और नाटो देश इंग्लैंड छिटककर अब चीन के पास पहुंच गया है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 60 कंपनियों के CEO के साथ चीन की 28 से 31 जनवरी तक की यात्रा कर रहे हैं। आपको बता दें कि 8 साल बाद किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री की चीन यात्रा की है, वहां पर उनका भव्य स्वागत हो रहा है और वह निरंतर बहुत सारे समझौते कर रहे हैं। इंग्लैंड के बाद भविष्य में जर्मनी के चांसलर मार्क फैक्टरीज भी चीन की यात्रा करने वाले हैं। इससे पूर्व एक अमेरिका का सहयोगी रहा कनाडा के प्रधानमंत्री भी चीन की यात्रा कर चुके हैं वहां पर एक FTA कर चुके हैं। हालांकि बाद में ट्रंप के 100% टैरिफ के दबाव के कारण वह FTA उन्होंने रद्द कर दिया था। इसको लेकर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा जानकारी साझा की गई।