19 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: फिर जहरीली हुई दिल्ली की आबोहवा, GRAP-4 किया गया लागू

Published : Jan 19, 2026, 02:01 PM IST

19 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी कम हुई। दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 434 'गंभीर' कैटेगरी में होने के कारण GRAP-4 के तहत पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "गुजरात सरदार पटेल, महात्मा गांधी की धरती है, आज हम सबको यहां से कसम लेनी है कि हम गुजरात से गुंडाराज खत्म करेंगे। अभी चुनाव में 2 साल है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा इनकी ED, CBI, पुलिस आएगी और अत्याचार और दमन बढ़ेगा।"