
कानपुर के सचेंडी में गैंगरेप मामला सामने आया था। आरोपी दारोगा अमित मौर्या 7 दिन से फरार है, उस पर 50 हजार का इनाम है। इस बीच सीएम योगी व पुलिस कमिश्नर को लिखा उसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने सफाई देते हुए सीबीआई जांच की मांग की।
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में बीते 5 तारीख को गैंगरेप की घटना सामने आई थी। इस मामले में आरोपी दारोगा अमित मौर्या अभी भी फरार हैं। उनका एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके जरिए उन्होंने सफाई पेश की है। इस पत्र को सीएम योगी आदित्यनाथ एवं कानपुर पुलिस कमिश्नर को संबोधित किया गया है। इसी के साथ घटना में सीबीआई जांच की मांग की गई है। बता दें कि आरोपी दारोगा पर 50 हजार का इनाम घोषित है और और वह 7 दिन से फरार है। उसे पुलिस अभी तक खोज नहीं पाई है। इस बीच अमित मौर्या का एक पत्र वायरल हो रहा है। यह पत्र आरोपी दारोगा ने सीएम योगी और पुलिस कमिश्नर कानपुर के नाम पर लिखा है। मामले में सीबीआई जांच की मांग उसके द्वारा की गई है।