24 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: ईरान ने अमेरिका को सीधी चेतावनी दी है। ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तेहरान पर कोई भी हमला होता है तो वह उसे अपने खिलाफ पूर्ण युद्ध मानेगा। इसी के साथ उस हमले का सख्त जवाब दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के उज्जैन में हिंसा की घटना के बाद शनिवार सुबह हालात सामान्य नजर आए। बाजार खुला और लोग भी वहां मौजूद दिखे। मामले में पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।