
करूर भगदड़ मामले में अभिनेता से नेता बने थलापति विजय से अब CBI ने सख्त पूछताछ शुरू कर दी है। 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर जिले में विजय की पार्टी तमिलगा वेत्त्री कज़गम (TVK) की रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। CBI ने विजय से रैली के दौरान हुए घटनाक्रम को लेकर कई गंभीर सवाल पूछे हैं। जांच एजेंसी ने पूछा कि जब मंच के सामने लोग बेहोश हो रहे थे, तब भी भाषण क्यों नहीं रोका गया? इसके अलावा यह भी सवाल उठाया गया कि पानी की बोतलें बंटने के बावजूद तुरंत आपात कदम क्यों नहीं उठाए गए।