
मेरठ में बीते दिनों हुई घटना के बाद आखिरकार रूबी अपने घर पहुंच गई। रूबी मां को याद कर बार-बार भावुक हो जा रही है। परिजनों ने बताया कि उसके होठों पर सिर्फ मां का ही नाम है। रूबी जब घर पहुंची तो रास्ते में भावुक दिखी। इस बीच भाई मनदीप और शिवम के कंधे पर सिर रख वह बेसुध भी हो गई। घर पहुंचने पर भी वह मां का ही नाम याद करती रही।