
यूएई के राष्ट्रपति भारत दौरे पर आएं। हालांकि उनका यह दौरा महज 2 घंटे का ही था। इस बीच तमाम विषयों को लेकर बातचीत हुई और कई अहम फैसले भी लिए गए। पीएम मोदी ने उन्हें पश्मीना शॉल और एक झूला गिफ्ट किया।
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत आए। वह पीएम मोदी के बुलावे पर महज 2 घंटे के लिए भारत अपनी आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे थे। शेख नाहयान के दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान पीएम ने उन्हें पश्मीना शॉल और गुजरात का मशहूर नक्काशीदार लकड़ी का झूला भेंट किया। दोनों ही नेताओं के बीच हुई बातचीत के दौरान द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने, सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर बात हुई। इसी के साथ ट्रेड और इन्वेस्टमेंट से जुड़े 5 समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए। दोनों देशों के बीच यह तय हुआ कि साल दो हजार बत्तीस तक ट्रेन को 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचाया जाएगा।