ग्वालियर, 21 जनवरी 2026: शंकराचार्य विवाद पर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि “हम लोग स्वयं संगम पर पैदल जाते हैं” और धर्म, परंपरा तथा आस्था से जुड़े मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय सामने रखी। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने इस बयान के जरिए साधु-संतों की परंपराओं, धार्मिक मर्यादाओं और सनातन मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संत समाज हमेशा नियमों और परंपराओं का पालन करता आया है और आस्था के मामलों में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता।