
आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अब तक की सबसे सख्त टिप्पणी की है। बच्चों और बुजुर्गों पर बढ़ते हमलों को लेकर कोर्ट ने सवाल उठाया है — “जब 9 साल के बच्चे पर कुत्ते हमला करते हैं, तो जिम्मेदार कौन होगा?” सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुत्तों में एक ऐसा वायरस होता है जिसका कोई इलाज नहीं है। कोर्ट ने रणथंभौर नेशनल पार्क का उदाहरण देते हुए बताया कि कुत्तों के काटने से बाघ तक लाइलाज बीमारी से संक्रमित हो गए।