सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि नियमों के कुछ प्रावधान अस्पष्ट हैं और इनके दुरुपयोग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रखी और सरकार तथा UGC से नियमों पर दोबारा विचार करने की मांग की। कोर्ट ने केंद्र सरकार और UGC को नया ड्राफ्ट तैयार करने और इस पर व्यापक परामर्श करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। फिलहाल 2012 के UGC नियम लागू रहेंगे।