एश्ले बार्टी ने जीता विंबलडन: महिला सिंगल्स के फाइनल में पिलिसकोवा को हराया, 9 साल बाद तीन सेटों में हुआ फैसला

2012 के बाद यह पहली बार है जब विंबलडन में महिला सिंगल्स का फाइनल तीसरे और निर्णायक सेट में खेला गया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2021 4:44 PM IST / Updated: Jul 10 2021, 10:17 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क.  एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने महिला सिंगल्स का विंबलडन ( Wimbledon) खिताब जीत लिया है। उन्होंने चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा (Karolina Pliskova) को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता।  उन्होंने 6-3, 6-7, 6-3 से अपना मैच जीता। बार्टी का यह ओवरऑल दूसरा सिंगल्स का ग्रैंड स्लैम टाइटल है. नंबर-1 एश्ले बार्टी ने इससे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।

इस जीत के साथ ही बार्टी ने इतिहास रच दिया। वह 1980 में इवोन गुलागोंग के बाद से विंबलडन फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले पिलिसकोवा ने सेमीफाइनल में बेलारूस की दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 5-7, 6-4, 6-4 से हराया था।

Latest Videos

9 साल बाद तीन सेट में हुआ मुकाबला
2012 के बाद यह पहली बार है जब विंबलडन में महिला सिंगल्स का फाइनल तीसरे और निर्णायक सेट में खेला गया। नौ साल पहले, सेरेना विलियम्स ने सेंटर कोर्ट में महिला सिंगल्स के फाइनल में एग्निज़्का रदवांस्का को तीन सेटों में हराया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Baba Siddique का शव देख रो पड़े Salman Khan, लीलावती अस्पताल के बाहर लोगों का तांता
पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi