फुटबाल टीम के प्रदर्शन पर बोले कप्तान गुरप्रीत, कही यह बड़ी बात

एशियाई चैम्पियन को गोलरहित ड्रा पर रोकने के बाद भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि फुटबाल में कुछ भी संभव है । दरअसल इस मैच में भारतीय टीम अपने कप्तान सुनील क्षेत्री के बिना खेल रही थी। इसके बावजूद टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए कतर को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2019 1:20 PM IST

दोहा. फीफा विश्व कप दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने कतर के साथ ड्रा खेला। एशियाई चैम्पियन को गोलरहित ड्रा पर रोकने के बाद भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि फुटबाल में कुछ भी संभव है । दरअसल इस मैच में भारतीय टीम अपने कप्तान सुनील क्षेत्री के बिना खेल रही थी। इसके बावजूद टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए कतर को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। और मैच बिना किसी गोल के ड्रा कराने में सफल रही।  

गोलकीपर गुरप्रीत ने संभाली कप्तानी 
इस मैच में नियमित कप्तान सुनील छेत्री की जगह गोलकीपर गुरप्रीत ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। मैच के बाद गुरप्रीत अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए, गुरप्रीत ने कहा "मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर फख्र है। फुटबाल में कुछ भी संभव है। टीम के प्रयासों से ही हमें सफलता मिली है। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की। इससे क्वालीफायर में काफी मदद मिलेगी। हमने अभी दो ही मैच खेले हैं और दोनों मैचों में मजबूत टीमों से सामना हुआ है। इस प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढे़गा। 

Latest Videos

15 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत 
फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच में ओमान के हाथो 2-1 से हार झेलने के बाद दूसरे  मैच में भारत ने बेहतर खेल दिखाया है। अब आगे भारत को अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से खेलना है। जहां भारत से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत का अगला मैच 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ है। इस मैच में भारतीय फैन्स जीत की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
रांची में 'जावा' के साथ हुआ PM Modi का स्वागत, बताया दिलचस्प किस्सा
पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024