Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की मेडल्स टैली 18 तक पहुंच गई है। छठे दिन तक भारत ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर मेडल और 7 ब्रान्ज मेडल अपने नाम किए हैं। गुरूवार को भारत कई स्पोर्ट्स इवेंट में पदक का दावेदार होगा। जिसमें बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमा दास से भी मेडल की उम्मीद है क्योंकि वे भी पहला मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। हैमर थ्रो में मंजू बाला ने फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। सातवें दिन बॉक्सिंग के अलावा टेबल टेनिस, बैडमिंटन और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भारतीय प्लेयर्स चुनौती पेश करेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें यह ब्लॉग...
01:47 AM (IST) Aug 05
Commonwealth games 2022 में भारत के श्रीशंकर ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीत लिया है।
12:53 AM (IST) Aug 05
मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया की लंबी कूद का फाइनल शुरू हो गया है। श्रीशंकर ने दूसरे प्रयास में 7.84 मीटर की छलांग लगाई, जबकि याहिया ने दूसरे प्रयास में 7.65 मीटर की छलांग लगाई।
11:55 PM (IST) Aug 04
भारत की आकर्षी कश्यप ने अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी महूर शहजाद के मैच के दौरान बीच में ही संन्यास लेने के बाद 16 के महिला एकल दौर में प्रवेश कर लिया है। आकर्षी दूसरे गेम में 8-1 से आगे चल रही थी, जब महूर ने पहला गेम 22-20 से जीत लिया था।
11:51 PM (IST) Aug 04
मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 32 में कनाडा की चिंग नाम फू के खिलाफ अपना अंतिम गेम 11-6 से जीत लिया।
09:01 PM (IST) Aug 04
CommonwealthGames2022 में भारतीय मुक्केबाज सागर अहलावत ने 92 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सेशेल्स के इवांस एग्नेस को 5-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सागर का इस इवेंट में एक मेडल पक्का हो गया है। यही नहीं बॉक्सर अमित पनघल का भी कम से कम ब्रांज मेडल पक्का हो गया है। निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंगस (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी अपने-अपने वर्ग में पदक पक्का करने के लिए सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जैस्मीन ने महिलाओं के लाइटवेट (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के ट्रॉय गार्टन को 4-1 से हराकर पदक पक्का किया है।
08:56 PM (IST) Aug 04
CommonwealthGames2022 पुरुषों के हॉकी पूल बी मैच में भारत ने वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
05:32 PM (IST) Aug 04
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अमित पंघाल 48 किलोग्राम भारवर्ग फ्लाइटवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में पंघाल ने स्कॉटलैंड के खिलाड़ी को 5-0 से हरा दिया है। वहीं भारत की किदांबी श्रीकांत मेन्स सिंगल्स के प्री क्वार्टर में पहुंच गए हैं।
04:25 PM (IST) Aug 04
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की मंजू बाला ने 57.68 मीटर के साथ फाइनल में जगह बना ली है। वहीं सरिता देवी के हाथ निराशा लगी है। पहले प्रयास में सरिता देवी ने 57.48 मीटर दूर हैमर थ्रो किया जबकि मंजू बाला ने 59.68 का लिया।
03:50 PM (IST) Aug 04
कॉमनवेल्थ गेम्स में वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं। भारत की पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 32 मुकाबले में मालदीव की खिलाड़ी फातिमथ नबाहा को आसानी से 21-4 और 21-11 से हरा दिया।
03:35 PM (IST) Aug 04
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 200 मीटर की रेस प्रतियोगिता में हिमा दास टॉप पर रहीं और वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। वहीं पीवी सिंधू का मुकाबला जारी है।
12:57 PM (IST) Aug 04
कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन बैडमिंटन में सिंगल्स मैच होंगे। भारत की ओर से स्टार प्लेयर पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन, किदांबी, श्रीकांत और आकषी कश्यप मैदान में उतरेंगी।
10:49 AM (IST) Aug 04
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्वीट कर बधाई दी है।
10:32 AM (IST) Aug 04
कॉमनगेम्स गेम्स 2022 का 7वां दिन भी भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी सहित एथलेटिक्स के 200 मीटर की दौड़ में रेसर हिमा दास पार्टिसिपेट करेंगी। भारत के इवेंट्स की शुरूआत 2.30 बजे होंगे।
09:39 AM (IST) Aug 04
कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत का शेड्यूल
09:30 AM (IST) Aug 04