English Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग में कोरोना ब्लास्ट, एक सप्ताह में 90 खिलाड़ी और कर्मचारी पॉजिटिव

इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) के 20 क्लबों में कोविड-19 (Covid-19) के 90 और नए मामले सामने आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 1:26 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। यहां 20 क्लबों में कोविड-19 (Covid-19) के 90 और नए मामले सामने आए हैं। एक हफ्ते पहले इंग्लिश फुटबॉल लीग ने 3,805 खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों ने कोरोना का टेस्ट कराया था। इनमें से 42 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये टेस्ट 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच करवाए गए थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीग ने कोरोना केस बढ़ने के बाद से सतर्कता बढ़ा दी है। खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का सप्ताह में दो बार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है, "लीग आज पुष्टि कर सकती है कि सोमवार 13 दिसंबर से रविवार 19 दिसंबर के बीच खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों ने रिकॉर्ड 12,345 कोरोना टेस्ट करवाए। इनमें से 90 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।" 

84 प्रतिशत खिलाड़ियों को लग चुकी है कम से कम एक वैक्सीन 

इंग्लिश प्रीमियर लीग ने यह भी पुष्टि की है कि 84 प्रतिशत खिलाड़ियों ने कम से कम एक कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। लीग आयोजकों का कहना है कि हम इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। संक्रमित खिलाड़ियों और कर्मचारियों का उचित उपचार करवाया जा रहा है। पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ने के बाद हम टेस्ट की संख्या और बढ़ाएंगे। साथ ही प्रयास करेंगे कि बॉयो-बबल के नियमों को और सख्त किया जाए और उनका सख्ती से पालन भी करवाया जा सके।" 

कोरोना के कारण कई खेल हो रहे हैं प्रभावित

कोरोना संक्रमण के कारण कई खेल प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना के अफ्रीकन वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने तो चिंता और बढ़ा दी है। कई क्रिकेट सीरीज इसके चलते रद्द हो चुकी हैं। कई देशों ने अपनी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के अहम दौरे से पहले चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर भी पाबंदी है। दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसके बाद अब उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के प्रमुख हथियार को लगी जंग

IND vs SA: भारतीय खिलाड़ियों ने 1400 मीटर की ऊंचाई पर किया अभ्यास

अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर आबिद अली, ये वजह आ रही सामने

Share this article
click me!