बेटे की मौत के बाद बेटी संग पहली बार नजर आए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, चेहरे पर साफ नजर आ रही उदासी

अपने नवजात बेटे की मौत के बाद मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी नवजात बच्ची और गर्लफ्रेंड जॉर्जीना के साथ अपने परिवार की एक फोटो शेयर की है।

स्पोर्ट्स डेस्क: मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के ऊपर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जब इसी हफ्ते उनके नवजात बेटे की मौत हो गई थी। हालांकि, उनकी बेटी ने सरवाइव कर लिया था। अब रोनाल्डो की नवजात बेटी और उनकी पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) पूरी तरह स्वस्थ हैं और घर लौट आए हैं। इसके बाद रोनाल्डो ने अपने पूरे परिवार के साथ अपनी फोटो शेयर की। जिसमें उनकी छोटी बच्ची भी नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने इमोशन मैसेज भी लिखा। आइए आपको दिखाते हैं रोनाल्डो की यह तस्वीर...

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो ने अपनी फैमिली के साथ अपनी फोटो शेयर की और लिखा कि, "मेरा प्यारा घर। जिओ और हमारी बच्ची आखिरकार हमारे साथ हैं। हम आप सभी का सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं। आपका समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है और हम सभी ने हमारे परिवार के लिए आपके पास जो प्यार और सम्मान है, उसे महसूस किया। अब उस जीवन के लिए आभारी होने का समय है जिसका हमने अभी-अभी इस दुनिया में स्वागत किया है।"

Latest Videos

इस तस्वीर में रोनाल्डो के साथ उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना उनका बड़ा बेटा जूनियर रोनाल्डो और उनके छोटे बेटे के अलावा उनकी तीन बेटियां भी नजर आ रही है। हालांकि, रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जीना कि चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है और इसका अंदाजा फैंस को भी बखूबी है कि उनके ऊपर इस वक्त क्या बीत रही होगी। इस दौरान फैंस का भी उन्हें लगातार सपोर्ट मिल रहा है। उनके बेटे की मौत के बाद फैंस ने उनके बेटे को फुटबॉल ग्राउंड पर श्रद्धांजलि भी दी थी।

बता दें कि सोमवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जिसमें उनके बेटे की मौत हो गई थी, जबकि बेटी बच गई थी। इसकी जानकारी रोनाल्डो ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी कि, 'बड़े ही दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है। यह सबसे बड़ा दुख है जो कोई माता-पिता सह सकते हैं।'

रोनाल्डो पिछले 6 साल से जॉर्जीना के साथ रिलेशन में है। लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। जुड़वा बच्चों से पहले जॉर्जीना से उन्हें एक बेटी अलाना मार्टिना भी है। बता दें कि, रोनाल्डो 25 साल की उम्र में पहली बार पिता बने थे, साल 2010 में उनका बेटा हुआ जिसका नाम जूनियर रोनाल्डो है। इसके बाद वो 2017 में जुड़वा बच्चों (1 बेटा और 1 बेटी) के पिता बनें। 

यह भी पढ़ें- कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 15 साल लंबे करियर का हुआ अंत, खेलते रहेंगे IPL

न्यूजीलैंड के इस प्लेयर को पसंद आया चेन्नई का ट्रेडिशनल ड्रेस, पार्टी में इस अंदाज में दिखी माही और CSK की टीम

बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News