फिर टूटा इंग्लैंड का सपना, इटली ने जीता यूरो कप-2020, दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट से मिला विजेता

120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला पहले 1-1 की बराबरी पर रहा और फिर मैच का नतीजा निकलाने के लिए पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें इटली की जीत हुई। 

स्पोर्ट्स डेस्क. यूरो कप-2020 (euro cup) के फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को हरा दिया। रोचक मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को  पेनेल्टी शूटआउट में 3-2  से हराकर कप अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम रविवार को यूरो फाइनल 2020 मुकाबले में पिछले 33 मैचों से अजेय रही लेकिन इटली के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पर 55 साल का सूखा खत्म करने के लिए उतरी थी। इंग्लैंड ने इससे पहले 1966 में विश्व चैम्पियन बना था उसके बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है।
 
 पेनल्टी शूटआउट से हुआ फैसला
120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला पहले 1-1 की बराबरी पर रहा और फिर मैच का नतीजा निकलाने के लिए पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें इटली की जीत हुई।  मैच की शुरुआत में ही ल्यूक शॉ ने शानदार गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला थी। पहले हाफ तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखा था। दूसरे हाफ की शुरुआत में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 

दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट से मिला विजेता
यह दूसरा मौका रहा जब यूरो कप के फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। इटली की तरफ से डोमानिको बेरार्डी, फेडरिको और लियोनार्डो बोनुची ने गोल दागा, जबकि इंग्लैंड की ओर से हैरी केन, हैरी मैगुओर ने गोल किया। 
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां