FIFA World Cup: ब्राजील ने कोरिया को हराया, पेनाल्टी के जरिए क्रोएशिया ने जापान को रौंदा

सार

FIFA World Cup Updates. फीफा वर्ल्डकप 2022 में 5 दिसंबर को प्री क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले शेड्यूल हैं। पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे जापान बनाम क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया के बीच रात 12.30 बजे होगा। ब्राजील की टीम को साउथ कोरिया कड़ी टक्कर दे सकती है, वहीं जापान और क्रोएशिया की टीमें भी आगे बढ़ने की होड़ करेंगी। राउंड 16 के मैच की हर अपडेट्स यहां जानें...
 

10:41 AM (IST) Dec 06

पेनाल्टी शूटआउट से जीता क्रोएशिया

फीफा वर्ल्डकप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान और क्रोएशिया के बीच रोमांचक मैच खेला गया। समय की समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। बाद में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए मैच का फैसला किया गया और क्रोएशिया ने बाजी मारी।

10:39 AM (IST) Dec 06

ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को हराया

फीफा वर्ल्डकप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

06:01 PM (IST) Dec 05

5 दिसंबर को होंगे दो मैच

फीफा वर्ल्डकप 2022 में 5 दिसंबर जापान बनाम क्रोएशिया और ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

 

05:59 PM (IST) Dec 05

क्या नेमार की होगी वापसी

फीफा वर्ल्डकप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी नेमार की टीम में वापसी होगी या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है।

 

05:56 PM (IST) Dec 05

फीफा वर्ल्डकप से हुई विदाई

फीफा वर्ल्डकप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोलैंड और सेनेगल की टीमें मैच हारने का बाद टूर्नामेंट से विदा हो गईं। इस दौरान टीमों के खिलाड़ी और फैंस ने कतर को कुछ यूं अलविदा कहा।