Manoj Kumar | Published : Nov 22, 2022 10:21 AM IST / Updated: Nov 23 2022, 12:01 AM IST

FIFA World Cup: सउदी ने अर्जेंटीना को हराया, ट्यूनिशिया-डेनमार्क व मेक्सिको-पोलैंड का ड्रा

सार

FIFA World Cup 2022 3rd Day. फीफा वर्ल्डकप 2022 के तीसरे दिन 22 नवंबर को कुल चार मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच अर्जेंटीना और सउदी अरब के बीच शुरू हो चुका है। दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी का जलवा देखने को मिलेगा। दूसरा मैच डेनमार्क-ट्यूनिशिया के बीच मुकाबला 6.30 बजे खेला जाएगा। वहीं पोलैंड और मैक्सिको के बीच रात 9.30 मैच खेला जाएगा। जबकि अंतिम मैच रात 12.30 बजे ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस के बीच खेला जाएगा। सभी मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें...

12:00 AM (IST) Nov 23

मेक्सिको और पोलैंड के बीच मुकाबला ड्रा, एक-एक प्वाइंट बंटा

फीफा वर्ल्ड कप में मैक्सिको और पोलैंड के बीच ग्रुप C का मैच भी ड्रा हो गया है। दोनों टीमों ने एक-एक बांट लिए हैं। दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने गोल करने की कोशिश की लेकिन सामने वालों के किले को भेदने में असफल साबित हुए। दोनों ही टीमों ने सेकेंड हाफ में अटैकिंग गेम खेला। लेकिन कोई भी गोल नहीं हो सका।

08:50 PM (IST) Nov 22

ट्यूनिशिया और डेनमार्क के बीच मैच ड्रा

Group D के मैच में टृयूनिशिया और डेनमार्क के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। विश्व कप के इस मुकाबले में कोई टीम किसी के खिलाफ गोल न कर सकी। मैच समाप्ति तक किसी टीम की ओर से गोल नहीं किए जाने पर मुकाबला ड्रा हो गया। 

05:41 PM (IST) Nov 22

सउदी अरब की टीम ने किया कमाल

अर्जेंटीना बनाम सउदी अरब के बीच खेला गया मुकाबला बड़ा उलटफेर साबित हुआ है। सउदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना जैसी टीम को 2-1 से हरा दिया है। सउदी अरब की ओपनिंग गेम में यह पहली जीत है। इतना ही नहीं अर्जेंटीना की टीम लगातार 36 मैच जीत चुकी थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

 

04:50 PM (IST) Nov 22

सउदी अरब ने किए दो गोल

अर्जेंटीना बनाम सउदी अरब के बीच में रोमांच बढ़ गया है। मैच के दूसरे हाफ में सउदी अरब की टीम ने पलटवार किया है और लगातार दो गोल दाग दिए हैं।

 

03:59 PM (IST) Nov 22

अर्जेंटीना ने किया पहला गोल

अर्जेंटीना की टीम ने पहला गोल दाग दिया है और उसके जीतने के चांस बढ़ गए हैं। अर्जेंटीना की टीम जीत के साथ विश्वकप का आगाज करने वाली है। कप्तान लियोनेल मेसी ने पहला गोल कर दिया है और वे टीम की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

 

 

03:56 PM (IST) Nov 22

ये है अर्जेंटीना की टीम

अर्जेंटीना की टीम कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में मैदान में उतरी है।

 

03:53 PM (IST) Nov 22

ये हैं 22 नवंबर के मुकाबले

फीफा वर्ल्डकप 2022 के तीसरे दिन कुल 3 मैच खेले जाएंगे। यह आज के मुकाबले।