कोरोना से संक्रमित होने के बाद डिप्रेशन में गया फुटबाल क्लब का डॉक्टर, सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

फ्रांस के फुटबाल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नाड ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार बर्नाड कोरोना से संक्रमित थे और उन्होंने इसी के डर के चलते आत्महत्या कर ली।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा गया है और लगातार हो रही मौतों से लोगों के दिमाग में इस वायरस को लेकर डर भर गया है। यही वजह है कि कोरोना से पहले लोग खुद ही उम्मीद छोड़ दे रहे हैं और संक्रमण की आशंका होने पर भी मौत को गले लगाना बेहतर समझ रहे हैं। फ्रांस के फुटबाल क्लब रीम्स के डॉक्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सूत्रों के अनुसार बर्नाड कोरोना से संक्रमित थे और उन्होंने इसी के डर के चलते आत्महत्या कर ली। फ्रांस की फुटबॉल टूर्नामेंट लीग 1 के क्लब रीम्स के अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि उनकी मौत से सिर्फ क्लब ही नहीं बल्कि शहर के हजारों लोगों में दुख की लहर फैल गई है। वो पिछले 20 साल से क्लब के साथ जुड़े हुए थे। 

डॉक्टरों ने कहा 2 दिन पहले तक स्वस्थ्य थे बर्नाड
रीम्स की मेडिकल टीम ने बताया कि दो दिन पहले तक बर्नाड काफी स्वस्थ्य थे। शहर के अर्नाड रॉबिने ने भी कहा कि बर्नाड की आत्महत्या से उनको गहरा आघात लगा है। वो उनको कई सालों से जानते थे। बर्नाड ने आत्महत्या से पहले एख सुसाइड नोट भी छोड़ है, जिसमें उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने की बात कही है। उनको शहर के लोग पसंद करते थे। वो अपने व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। 

Latest Videos

कोरोना के चलते खेल जगत की 3 बड़ी हस्तियों की मौत 
कोरोना वायरस के चलते अब तक खेल डगत से जुड़ी 3 बड़ी हस्तियों की मौत हो चुकी है। 31 मार्च को इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस और फ्रांस के फुटबाल क्वब ओलंपिक डी मार्शल के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ ने इस महामारी के चलते अपनी जान गंवाई थी। इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज स्क्वॉश खिलाड़ी आजम खान की मौत भी इसी महामारी के चलते हुई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव