बलात्कार के आरोपों से ‘शर्मसार’ थे स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो

रोनाल्डो पर जून 2009 में कैथरीन मेयोर्गा ने लास वेगास के होटल में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था

लंदन. यूवेंटस के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्वीकार किया है कि वह उस समय ‘शर्मसार’ महसूस कर रहे थे, जब अपने परिवार को इन आरोपों से बचाने का प्रयास कर रहे थे कि उन्होंने अमेरिका में एक महिला का बलात्कार किया है

 

Latest Videos

रोनाल्डो पर जून 2009 में कैथरीन मेयोर्गा ने लास वेगास के होटल में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पांच बार के चैंपियन्स लीग के विजेता पुर्तगाल के इस फुटबॉलर ने इन आरोपों से इनकार किया था । 10 साल पहले इस मामले की जांच को बंद कर दिया गया था।

 

2018 को दोबारा खुलवाया गया मामला

अगस्त 2018 में इस मामले को जांच के लिए दोबारा खोला गया, जिसके बाद सितंबर में कैथरीन ने दीवानी मामला दायर कराया और वे जानकारियां देने की पेशकश की, जो उन्होंने पहले साझा नहीं की थी। अभियोजकों ने हांलांकि इस साल जुलाई में घोषणा की कि वे इस मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे क्योंकि, ये आरोप तर्कसंगत संदेह से आगे साबित नहीं होते हैं।

 

परिवार को लेकर चिंतित हो गए थे रोनाल्डो

मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व स्टार रोनाल्डो ने कहा कि, इस मामले का उन पर मानसिक असर पड़ा क्योंकि वह अपने बच्चों को इन खबरों से बचाने का प्रयास कर रहे थे। रोनाल्डो ने पीयर्स मोर्गन को ‘गुड मार्निंग ब्रिटेन’ पर मंगलवार को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘वे आपकी प्रतिष्ठा के साथ खेलते हैं, यह काफी मुश्किल है। आपकी प्रेमिका है, आपका परिवार है, आपके बच्चे हैं। जब वे आपकी ईमानदारी के साथ खेलते हैं तो यह बुरा होता है, बेहद मुश्किल।’’ रोनल्डो ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि एक दिन मैं घर पर लीविंग रूम में अपनी प्रेमिका के साथ टेलीविजन पर समाचार देख रहा था और वे इस बारे में बात कर रहे थे ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ये और वो’। ’’

 

इस दिग्गज फुटबॉलर ने कहा, ‘‘मुझे अपने बच्चों के सीढ़ियों से उतरने की आवाज सुनायी दी और मैंने चैनल बदल दिया क्योंकि मैं शर्मसार था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चैनल बदला क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि क्रिस्टियानो जूनियर ये देखें कि एक काफी बुरे मामले में उसके पिता के बारे में क्या बुरा-भला बोला जा रहा है।’

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts