दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल Corona Positive

स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 6:29 AM IST / Updated: Dec 21 2021, 12:09 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं। ये खबर आने के बाद उन्होंने बताया कि वे इस समय स्पेन में हैं। यहां उन्होंने कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) कराया था जहां वे वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राफेल नडाल ने कहा "मैं कोविड से ठीक होने के बाद आप सभी को भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी को लेकर सूचित करूंगा। आपके समर्थन और समझ के लिए धन्यवाद।" 

Latest Videos

अपनी अकादमी के उद्घाटन करने गए थे नडाल 

राफेल नडाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कुवैत में अपनी नई अकादमी के उद्घाटन और अबू धाबी में तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के बाद मैंने हर दो दिन में कोविड टेस्ट कराया था, जहां मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।" नडाल ने पिछले हफ्ते अबू धाबी में मुबाडाला विश्व टेनिस चैंपियनशिप में वापसी काफी समय बाद वापसी की थी।  

चार महीने तक टेनिस से दूर रहे थे नडाल 

35 साल के नडाल चार महीने तक टेनिस से दूर रहे थे।  पैर में चोट के कारण वे खेलने में असमर्थ थे जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए खेल से दूर होना पड़ा। चोट के कारण ही स्पेनिश खिलाड़ी नडाल कई अहम टूर्नामेंट्स में नहीं खेल पाए थे। वे विंबलडन, टोक्यो ओलंपिक और यूएस ओपन में भाग नहीं ले सके थे। आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्पैनियार्ड की भागीदारी को लेकर चिंता बनी हुई थी, लेकिन अब वायरस की चपेट में आने के बाद टेनिस खिलाड़ी ने मेलबर्न दौरे पर संदेह पैदा कर दिया है। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भागीदारी को लेकर चला विवाद  

ऑस्ट्रेलिया ओपन में भागीदारी को लेकर नडाल लंबे समय तक विवाद का हिस्सा बने रहे। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने नडाल को अपनी वैक्सीन रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा था। हालांकि नडाल ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करने से मना कर दिया था। इसके बाद आयोजकों ने कहा था कि नडाल टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे। हालांकि इसके बाद भी आयोजकों ने टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते हुए उसमें नडाल की नाम डाल दिया था। 

यह भी पढ़ें: 

Round UP 2021: Fab Four में सबसे खराब रिकॉर्ड विराट कोहली का, जोए रूट सबसे बेहतर

क्रिकेटर बनाना चाहते हैं या फौजी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सुनाया अजीब फरमान

Ashes Series: इंग्लिश कप्तान ने गेंदबाजों के सिर फोड़ा हार का ठिकरा, बल्लेबाजों का किया बचाव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election