हिमा दास ने 200 मीटर और मोहम्मद अनस ने 400 मीटर में जीता गोल्ड, दोनों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में किया क्वालिफाइ

Published : Jul 14, 2019, 03:12 PM ISTUpdated : Jul 14, 2019, 03:15 PM IST
हिमा दास ने 200 मीटर और मोहम्मद अनस ने 400 मीटर में जीता गोल्ड, दोनों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में किया क्वालिफाइ

सार

हिमा दास ने 11 दिन के अंदर ये तीसरा गोल्ड मेडल जीता है।

नई दिल्ली. हिमा दास ने क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीत लिया है। हिमा दास ने 11 दिन के अंदर ये तीसरा मेडल जीता है। उन्होंने अपनी रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया। वहीं दूसरी तरफ नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर की रेस में गोल्ड अपने नाम किया है। उन्होंने अपनी पूरी रेस 45.21 सेकेंड में पूरी । हिमा दास और मोहम्मद अनस ने अपनी जीत के साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। 

हेमा के 11 दिन के अंदर तीसरा गोल्ड

इससे पहले हिमा ने 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर की रेस में गोल्ड जीता था। उन्होंने अपनी ये रेस 23.96 में पूरा किया था। वहीं 4 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रां पी में गोल्ड जीता था। उन्होंने 200 मीटर की रेस में पहली बार पोजनान में हिस्सा लिया था। उन्होंने ये रेस 23.65 में उस रेस को पूरा किया था। 
 

PREV

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज