भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने जापान हॉकी टीम (Japan Hockey Team) को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (Asian Champions Trophy Hockey) में रविवार को खेले गए मुकाबले में 6-0 से हरा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (Asian Champions Trophy Hockey Tournament) में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने जापान हॉकी टीम (Japan Hockey Team) को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। पिछले मैच में ही भारत ने पाकिस्तान हॉकी टीम (Pakistan Hockey Team) को 3-1 से हराया था।
हरमनप्रीत सिंह ने फिर दिखाया जलवा
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरमनप्रीत सिंह ने जापान के खिलाफ भी अपने उसी लय को जारी रखा। इस मैच में उन्होंने 2 गोल कर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। भारत के लिए पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने ही किया था। हरमनप्रीत के अलावा भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह और सुमित ने एक-एक गोल किया। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के चार मैचों में 10 अंक हो गए हैं। 21 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना क्वालिफायर-4 की टीम से होगा।
ऐसे पूरी हुई भारत की जीत की हैट्रिक
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपनी शानदार लय में है। हालांकि पहले मैच में टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और उसे साउथ कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन में गजब का सुधार देखने को मिला। दूसरे मैच में भारत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम बांग्लादेश को 9-0 के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया। अब रविवार को जापान के खिलाफ टीम ने एक बार फिर चमक बिखेरते हुए शानदार जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी